WEATHERBREAKING NEWSHARYANA NEWS
Rewari News: गर्मी से मिली राहत, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

Rewari News: पिछले कई दिनों से गर्मी के तांडव मचाया हुआ है। लोग रोजाना भगवान से बारिश की अरदास लगा रहे थे। गर्मी इस कदर थी बार बार बिजली के कट लगने से लोगों का जीना मुहाल हो रहा था।
रविवार को हरियाणा में फिर से मौसम बदला गया है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के रेवाडी, झज्जर, सहित छह जिलों में बारिश हुई। बारिश होते ही एक बार लोगों ने गर्मी से राहत मिली है।Rewari News
आंधी से नुकसान: भले ही बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिली हो लेकर कई शहरों में आई अंधड से हुए नुकसान से एक बार फिर बिजली बोर्ड की परेशानी बढा दी है। क्योंंकि कई जगह पहले ही अधंउ से बिजली व्यवस्था बदहाल है वहीं एक बार फिर कुछ गांवों में बिगड गई है।
हरियाणा के कई शहरो में तेज आंधी से ट्रांसफार्मर और खंभे गिर गए। कई जगह सडकों पर पेड टूटकर गिर गए। इससे यातायात प्रभावित हुआ।