BREAKING NEWSCRIME NEWSHARYANA NEWS

Breaking News: Haryana के इस गांव की सरपंच निलंबित, जानिए क्या है आरोप ?

Breaking News: हरियाणा के जिला रेवाडी में एक सामाचार सामने आया है। आदेशो की पालना नहीं करने चलते उपायुक्त् रेवाड़ी की ओर से डहीना ग्राम पंचायत की सरपंच को निलंबित कर दिया गया है।Breaking News

महिला सरपंच पर ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होने तथा बहुमत वाले पंच को चार्ज सौंपने के आदेश दिए हैं। बता दें कि उपायुक्त की तरफ से यह आदेश बीडीपीओ डहीना की रिपोर्ट और सरपंच का पक्ष सुनने के ही जारी किए गए है।Breaking News

जानिए क्या है आरोप: बता दे कि बीडीपीओ  (BDPO) की ओर से जांच में पाया गया ​कि बार-बार आदेशों के बावजूद सरपंच द्वारा रास्ते से ईंट व मलबा नहीं हटवाया गया । इतना ही नहीं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना व पद का दुरुपयोग भी किया गया।

इसके साथ सरपंच पर निजी भूमि में बिना मालिकों की सहमति व पंचायत के हक में बिना रजिस्ट्री कराए पंचायत के खर्चे पर टाइलें बिछवाकर के साथ साथ सरकार द्वारा जारी नियमों की अवहेलना, कर्तव्य पालन में कोताही व पद का दुरुपयोग किया गया है।

पंच को चार्ज सौंपने का दिया आदेश: उपायुक्त की तरफ से सरपंच पिंकी यादव पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। बहुमत वाले पंच को चार्ज सौंपने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button