HARYANA NEWSBREAKING NEWSPOLITICAL

Rewari News: रालियावास गांव में वार्ड 5 के पंच बने मंजीत

Rewari News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा गांव रालियावास में वार्ड 5 के पंच पद के उपचुनाव रविवार को हुए। शांति पूर्वक हुए मतदान में एक बार फिर पिता के बाद बेटे मंजीत ने जीत दर्ज करवाई।Rewari News

बता दे रालियावास गांव में वार्ड 5 के पंच रामकिशन की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसी के चलते यह पंच का पद खाली हो गया था। जिला प्रशासन की ओर से पंच पद के लिए रविवार को उपचुनाव हुए। इस पद के गांव के दो लोगों ने नामांकन किया था।

पूर्व सरपंच छबील ने बताया कि गावं में शातिपूर्वक मतदान हुए। गांव में वर्तमान 180 मत है। रविवार को हुए मतदान में कुल 142 मत पोलिंग हुए जिसमें पूर्व पंच रामकिशन के बेटे मंजीत ने 116 मत लेकर ताबड तोड जीत दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button