Murder News: यूपी में शादी से एक दिन पहले आशिक से दुल्हन ने कराया दूल्हे का कत्ल

Murder News: मेरठ की मुस्कान और मध्य प्रदेश के इंदौर की सोनम रघुवंशी द्वारा अपने ही पति की हत्या करवाने की घटनाओं से पूरा देश स्तब्ध है। लेकिन इसी तरह का एक ओर मामला सामने आया है। शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने अपनी प्रेमी से पति की हत्या करवा दी।
आजकल औरत का असली चेहरा कोई नहीं पहचान सकता है। जिस तरह से महिलाएं प्रेम व जायदाद के चक्कर मे जान लेने से नहीं हिचकती है।Murder News
यूपी में हुआ बडा मामला: बता दे कि यूपी केअब रामपुर में इससे भी ज्यादा सनसनीखेज मामला सामने आया है। भोट इलाके के धनुपुरा गांव निवासी गुलफशां ने शादी से एक दिन पहले ही मंगेतर निहाल (25) का अपने प्रेमी सद्दाम की मदद से अपहरण करवाकर उसे सदा के लिए मौत के घात उतरवा दिया।Murder News
जानिए कैसे करवाई हत्या: पुलिस ने बताया कि रामपुर में शादी से एक दिन पहले खुद को दुल्हन का चचेरा भाई बताकर दूल्हे के घर पहुंचे । बातो बातो उसे घर से बाहर ले आए। फिर बाइक सवारों ने का उसका अपहरण कर लिया।
कर दी हत्या: इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव अजीमनगर क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव के जंगल में फेंक दिया। जब मामला की छानबीन की तो पता चला की उसकी होने वाली दुल्हन ने अपने प्रेमी से कराई थी।