HARYANA NEWSBREAKING NEWS
रेवाड़ी: “नशे से नहीं, जीवन से जुड़ो” का संदेश, अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर NCB की बाइक रैल

रेवाड़ी: अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की रेवाड़ी यूनिट ने ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ के अंतिम दिन पुलिस लाइन से मोटरसाइकिल जागरूकता यात्रा निकालकर एक सशक्त सामाजिक संदेश दिया—“नशे से नहीं, जीवन से जुड़ो”। इस वर्ष की थीम रही: “The evidence is clear: invest in prevention” (सबूत साफ हैं: रोकथाम में निवेश करें)।
हरियाणा एनसीबी के प्रमुख व पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह, आईपीएस के मार्गदर्शन और रेवाड़ी की पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व में राज्यभर में जन-जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें साइक्लोथन, नुक्कड़ नाटक, संवाद सत्र, जागरूकता रैलियां और स्कूल-कॉलेज स्तर पर कैंपेन शामिल रहे।
रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व यूनिट इंचार्ज निरीक्षक नीरज कुमार ने किया। उन्होंने नशे से होने वाले मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “नशे से दूरी, जीवन की गारंटी है।” यह केवल कानून व्यवस्था की नहीं, समाज की भी साझा जिम्मेदारी है।
निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि नशा समाज की जड़ों को दीमक की तरह खोखला कर रहा है और खासकर युवा पीढ़ी को अंधकार की ओर धकेल रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे के खिलाफ खड़े हों और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने नशा न करने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। साथ ही आमजन से अपील की गई कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या बिक्री की सूचना हो तो भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 पर गुप्त रूप से जानकारी साझा करें।