BUSINESSBREAKING NEWSDELHI NCRHARYANA NEWS

Namo Bharat Train: वाया गुरूग्राम अब राजस्थान पहुंचेगी नमो भारत ट्रेन, डीपीआर बनकर तैयार

Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली से राजस्थान के नीमराना तक नई नमो भारत ट्रेन (पूर्व में RRTS) चलाने की योजना जल्द ही सिरे चढने वालनी है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 35,743 करोड़ रुपये खर्च होगें। क्यों कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने का यह बडा कदम है।Namo Bharat Train

Namo Bharat Train : अब नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से शुरू होकर हरियाणा के गुरुग्राम के साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर रेवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल और राजस्थान के नीमराना तक पहुंचेगी। पहले इसका अंतिम स्टेशन धारूहेड़ा था लेकिन अब इसके रूट में बदलाव किया गया है।Namo Bharat Train

Namo Bharat Train डीपीआर बनकर तैयार: बता दें कि विभाग की ओर से प्रोजेक्ट की नई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाई जा चुकी है। यह ट्रेन दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच औद्योगिक और रिहायशी इलाकों को जोड़ने का काम करेगी। इस प्रोजेक्टर से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि औद्योगिक गतिविधियों को भी फायदा होगा।

बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर जमीन अधिग्रहण पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। वैसे इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए कुल 197 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है। इसमें से 23 एकड़ निजी जमीन है, जबकि 56 हेक्टेयर जमीन अस्थायी तौर पर ली जाएगी।

यातायात में मिलेगी नई रफ्तार : इस प्रोजेक्ट ने केवल लोगो को फायदा होगा वहींं दिल्ली-NCR में लोगों को एक और तेज रफ्तार पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा मिल सकेगा। इससे खासतौर पर वो लोग लाभान्वित होंगे जो रोज़ गुरुग्राम, धारूहेड़ा, रेवाड़ी और नीमराना जैसे औद्योगिक इलाकों में आवागमन करते रहते है।

इस रूट पर बनेंगे 17 स्टेशन: यू तो इस इस रूट पर कुल 17 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 8 स्टेशन अंडरग्राउंड (भूमिगत) होंगे। गुरुग्राम के साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर में भूमिगत स्टेशन प्रस्तावित हैं। दिल्ली में INA, मुनिरका और एरो सिटी में भी स्टेशन भूमिगत होंगे। बाकी स्टेशन एलिवेटेड यानी ऊंचाई पर बनाए जाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button