Haryana News: कार की टक्कर से टूटा परिवार का सपना, गर्भवती महिला की चली गई जान

Haryana News : दिल्ली जयपुर हाईवे पर खांडसा गांव के पास हुए सडक हादसे से परिवार के सपने चकरा चूर कर दिया है। कार की टक्कर से परिवार का सपना टूट गया है क्योकि इस हादसे में महिला की जान चली गई है। Haryana News
बता दें कि उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के मेदावल थानान्तर्गत बैलेली गांव के रहने वाले
विनय कुमार संतान के लिए पत्नी प्रतिभा गौड को दवाई दिलाने गुरूग्राम आया हुआ था। वह बाइक से रात को वापस धारूहेड़ा आ रहा था कि हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक नाले में गिरी गई।
हादसा इतना भयानक था कि महिला की मौत हो गई जबकि पति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बता दे कि विनय कापडीवास एक कंपनी में कार्यरत है तथाा धारूहेड़ा के वार्ड तीन के बजरंग नगर कालोनी के मकान नंबर 62 में किराये पर रहते हैं। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।Haryana News
नहीं थी संतान: बता दे करीब विनय कुमार की शादी को करीब 20 साल से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन उनको कोई संतान नही थी। संतान के लिए गुरूग्राम से दवा लेने जाया करते थे। लेकिन हादसे में महिला की मौत ने उनके सपने को तोड दिया है।