HARYANA NEWSBREAKING NEWS
Rewari News: नन्दू गौशला में मासिक बैठक आयोजित

Rewari News: धारूहेड़ा के गरीब नगर में नंदू गोशाला वैलफेयर समिति की ओर मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गोशाला के प्रधान रोहित यादव ने आय व व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
बैठक में गोशाला मे बिछाई जा रही टायलों के कार्य को पूरा करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में गायो की संख्या मे चलते टीन शैड छोटा बड रहा है। टीन शेड का बढाने के लिए मंथन किया। प्रधान ने बताया कि मौके शिवदीप जेलदार, धीरज यादव खड़क सिंह पटवारी, मंगलराम अग्रवाल, महेंद्र जांगिड, मानसिंह यादव, शमशेर यादव, लालाराम यादव, मोनु जांगड़ा, नवीन यादव, नवीन आदि मौजूद रहे।