SPORTSBREAKING NEWSHARYANA NEWS

Sports News: हरियाणा के निशांत देव ने विदेश में लहराया परचम

Sports News: हरियाणा के करनाल के मुक्केबाज निशांत देव ने पेशेवर सर्किट में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की है। एक बार हरियाणा के लाल ने विदेश मे परचम लहराया है। उनके गांव पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। हरियाणा ने देश ही नहीं अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है।

 

बता दे हरियाणा के करनाल के 24 वर्षीय निशांत ने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन थिएटर में हुए मुकाबले में मैक्सिको के जोस्यू सिल्वा को छह राउंड तक चले मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले से हरा दिया है। यह निशांत का दूसरा पेशेवर मुकाबला था, जिसमें उन्होंने दबदबे से जीत हासिल कीSports News

यह मैच रिचर्डसन हिचिन्स और जॉर्ज कंबोसोस जूनियर के बीच हुए मुख्य मुकाबले के अंडरकार्ड में खेला गया। हालांकि निशांत ने नॉकआउट नहीं किया, लेकिन अपने मुक्कों के सही चयन से सभी को प्रभावित किया।

निशांत के पिता पवन देव ने बताया कि निशांत ने अमेरिका में रह रहे तुर्की के पहलवान को हराकर परिवार का नाम रोशन किया है। वही निशांत की मां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा और देश के लिए यह गर्व का पल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button