HARYANA NEWSBREAKING NEWSCRIME NEWS

Haryana news: रेवाड़ी मर्डर के मामले में नया मोड: आरोपी ने जहर पीया या पिलाया

Haryana news: धारूहेड़ा: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव भटसाणा में भाभी की हत्या करने मर्डर करने आरोपी की मौत हो गई है। आरोपी जितेंद्र ने जहरीला पदार्थ पिया है। परिजनों का आरोप है उसने पीया नहीं बल्कि उसे पिलाया गया है। उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है ।
9 जून को की थी हत्या: हरियाणा जिला रेवाडी के धारूहेड़ा  पडोसी जितेंद्र ने लोढी (​चटनी पिसने का पत्थर )उठाकर सतीश की पत्नी मोनिका  (24)के सिर में चोट मार कार कर घायल कर दिया था। मोनिका मारपीट करने से हव बेहोश होकर गिर गई। वारदात के ​जितेंंद्र वहां से फरार हो गया। Haryana news

धारूहेड़ा कस्बे के गांव भटसाण सोमवार को देवर ने भाभी की पीट पीट कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने महिला के मरने की सूचना पुलिस को दी। थाना धारूहेड़ा पुलिस मृतका महिला पति के बयान पर ब्यान हत्या का मामला दर्ज किया था। हत्या के बाद से आरोपी फरार हो गया था।

तीन दिन बाद पिया जहर: हत्या करने वाले जितेंद्र ने गांव के जोहड के पास जहरीला पदार्थ खा लिया है। डायल 112 पर सूचना मिलने पुलिस गावं पहुंची तथा उसे रेवाडी भर्ती करवाया गया। उसने हालत बिगडने पर उसे रोहतक रैफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में झज्जर के पास एंबूलेंस खराब हो गई तथा जितेंद्र एंबूलेंस में ही दम तोड दिया।Haryana news

जहर पिया पिलाया: जितेंद्र ने पिता रतन ने कहा है उसके बेटे को जहर पिलाया गया है। उसकी वीडियो भी परिवार ने पुलिस को दीं पुलिस ने गुरूवार के मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सय सौंप दिया हैंHaryana news

 

तीन पर लगाया आरोप: जितेंद्र ने पिता रतन ने कहा है उसके बेटे को जहर पिलाया गया है। उसकी वीडियो भी परिवार ने पुलिस को दीं पुलिस ने गुरूवार के मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सय सौंप दिया हैंHaryana news

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button