HARYANA NEWSCRIME NEWS

Crime News: मोटा कमीशन का झांसा देकर ठगी करने वाला काबू

Crime News: साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने रिटायर्ड कर्मचारी को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखो रुपये की ठगी करने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला झांसी निवासी देवेन्द्र सिंह के रूप में हुई हैं।

जांचकर्ता ने बताया की गत 13 फरवरी को गांव रामगढ़ निवासी गजेन्द्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था की वह इफको से सेवानिवृत्त हैं। उसका टैलीग्राम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए एक धनश्याम यादव नाम के व्यक्ति से सम्पर्क हुआ था। उसने शेयर ट्रेडिंग करने के लिए एक महिला का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि ये ग्रुप मे ट्रेडिंग के टिप देती है। जब उसने मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो उसे एक ग्रुप में ज्वाइन करवाया गया।

ग्रुप में उसको टास्क भेज कर परचेज कराते रहे और पैसे लेते रहे। ग्रुप में उसे ट्रेडिंग व आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए गाईड किया गया। उन्होंने कहा की आपको आईपीओ अलॉटमेंट कराते है , जो उसे 50 प्रतिशत कम कीमत पर मिलेगा। जिस दिन आईपीओ अलॉटमेंट होगा तो मार्केट ओपन होते ही, उस दिन रेट डबल हो जाएंगे। जो उसने कम समय में अधिक मुनाफे के झांसे में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए ठगों के विभिन्न बैंक खातों में करीब 12 लाख 99 हजार 996 रुपये जमा करा दिए।

जब उनसे रुपय निकालने के लिए सम्पर्क किया तो उससे 5 लाख 62 हजार रुपये और जमा कराने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में यूपी के जिला झांसी के रहने वाले देवेन्द्र सिंह का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था।

आरोपी देवेन्द्र सिंह के खाते में साढ़े 8 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। जो इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त आरोपी देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button