धन्यवाद रैली में रेवाड़ी को 288 करोड़ की सौगात, विधायक लक्ष्मण यादव ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

रेवाड़ी: रविवार को आयोजित भव्य धन्यवाद रैली के दौरान रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने क्षेत्रवासियों को विकास की सौगातों से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हृदय से धन्यवाद किया। रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कुल 288 करोड़ 31 लाख रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की घोषणाएं कर रेवाड़ी को विकास की नई राह पर अग्रसर करने का संकल्प दोहराया गया।
विधायक लक्ष्मण यादव ने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत भेंट कर न केवल अपनी, बल्कि समस्त रेवाड़ी क्षेत्र की जनता की ओर से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी ओर से रखी गई अधिकांश मांगों को स्वीकार कर यह स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा सरकार हर जिले के संतुलित विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।
घोषित परियोजनाओं में भगवानपुर में 50.58 करोड़ रुपये से वाटर स्टोरेज टैंक, डूंगरवास में 7.20 करोड़ से बूस्टिंग स्टेशन व पाइपलाइन, गोकुलपुर में 5.06 करोड़ से वाटर वर्क्स का निर्माण, रेवाड़ी में भूमि उपलब्ध होते ही बड़ी लाइब्रेरी और मार्केट कमेटी भवन का निर्माण शामिल है। इसके अलावा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा पांच सड़कों के नवीनीकरण के लिए 4.20 करोड़, 18 सड़कों के सुधारीकरण, 12 सड़कों की मरम्मत और 25 सड़कों के नवीनीकरण के लिए कुल मिलाकर करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की गई है।
रेवाड़ी में सीवरेज लाइन बिछाने, फ्लाईओवर की फिजिबिलिटी जांच, जिला अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर को स्थानांतरित करने की योजना, अर्बन हेल्थ सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड करना, नए नगर परिषद भवन और उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय व राजकीय महाविद्यालय भवनों का निर्माण जैसी अनेक घोषणाएं की गई हैं।
साथ ही मैसानी बैराज के दूषित जल की समस्या का समाधान करने के लिए विशेष योजना और ग्रामीण विकास के लिए 5 करोड़ की राशि की घोषणा ने रेवाड़ीवासियों में उत्साह भर दिया है। विधायक लक्ष्मण यादव ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक जनप्रिय और विकासोन्मुख नेतृत्वकर्ता बताते हुए कहा कि यह घोषणाएं रेवाड़ी के भविष्य को नया आकार देने वाली हैं। इस अवसर पर पूर्व मीडिया प्रभारी बिजेंद्र डहीना व पूर्व पार्षद अमित यादव भी मौजूद रहे।