IGU Rewari के विद्यार्थी एडवेंचर कैंप के लिए हुए रवाना
IGU Rewari: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के छात्रों का एक एडवेंचर कैंप मुक्तेश्वर, उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ। इस भ्रमण दल को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के एडवेंचर कैंप विद्यार्थियों में एकजूटता के साथ कार्य करने की क्षमता को बढ़ाने में लाभदायक होते हैं।IGU Rewari
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह एवं एनएसएस समन्वयक डॉ. मीरा बाम्बा ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल व सुरक्षित यात्रा की कामना की। भ्रमण कार्यक्रम 18 जून से 21 जून तक चलेगा।
इस दल के साथ डॉ. अनीता और डॉ. संदीप यादव, कार्यक्रम अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कर्मचारी श्री मंजीत एनएसएस क्लर्क और एनएसएसवीएस राकेश भी इस भ्रमण में सम्मिलित है।
यह एडवेंचर कैंप छात्रों के लिए एक उपयोगी और ज्ञानवर्धक अनुभव सिद्ध होगा, जिससे उन्हें प्रकृति, पर्यावरण और क्षेत्रीय संस्कृति को जानने-समझने का अवसर मिलेगा।