Rewari News: मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, शिव जागरण के साथ हुआ आयोजन

Rewari News: रेवाड़ी जिले के गांव ढाणी शोभा में स्वर्गीय बस्ती राम की स्मृति में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सेक्टर-4 आरडब्लूए के प्रधान और पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र यादव ने वर्ष 2025 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा वर्षा यादव और नीट 2025 में सफलता अर्जित करने वाली पायल यादव को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह के साथ ही गांव में भोले बाबा के 17वें शिव जागरण का आयोजन भी किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार एडवोकेट एवं पूर्व प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक वर्ष स्वर्गीय पिता की स्मृति में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय परीक्षाओं में चयनित छात्रों को 11,000 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा सके। Rewari News
इस अवसर पर खोल मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव, पूर्व जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा, मुख्याध्यापक जितेंद्र शर्मा, बलवंत सिंह, मंदिर समिति अध्यक्ष व ग्राम सरपंच राज सिंह, पूर्व सरपंच देवेन्द्र कुमार, मनोज शर्मा और थानेदार देवेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रभावशाली मंच संचालन भाई सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में गांव के अनेक गणमान्य लोगों और ग्रामीणों ने भाग लेकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।