Train News: खाटूश्याम जी दर्शन के लिए जुलाई से चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेवाड़ी से रींगस तक सीधी सुविधा

Train News: बाबा श्याम के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए भक्तों को सफर में ज्यादा दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेवाड़ी से रींगस तक दो विशेष ट्रेनों की शुरुआत करने का ऐलान किया है। यह सुविधा जुलाई महीने से शुरू की जा रही है, जिससे बाबा श्याम के दरबार तक पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा आसान और आरामदायक हो जाएगा।
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी से रींगस के लिए 5 जुलाई से चलाई जाएगी। यह ट्रेन 6, 10, 12, 13, 19, 20, 21, 24, 26 और 27 जुलाई को सुबह 11:45 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर दोपहर 2:45 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, वापसी के लिए गाड़ी संख्या 09638 रींगस से रेवाड़ी के लिए दोपहर 3:05 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।Train News
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:
ट्रेन का ठहराव कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीमकाथाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर किया जाएगा। इससे रास्ते के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
रेलवे के इस फैसले से हर महीने खाटूश्याम जी के दर्शनों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। यह निर्णय ना केवल श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक होगा, बल्कि यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने की दिशा में भी एक अहम कदम है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की निर्धारित तिथियों पर समय से स्टेशन पहुंचें और पूरे सफर के दौरान सभी नियमों का पालन करें, ताकि दर्शन यात्रा सुखद और व्यवस्थित बनी रहे।