Kal Ka Mausam, कल का मौसम कैसा रहेगा, इन शहरों में होगी बारिश

Kal Ka Mausam: पिछले कई दिनो से मौसम बदल रहा है। कहीं गर्मी का कहर है तो कही बारिश का कहर….एक बार फिर मौसम विभाग ने हरियाणा-पंजाब, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बारिश की सभावना जताइर्द है।
बता दें कि अगले एक से दो दिन में यहां आंधी और बारिश के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है, जिससे मौसम काफी सुहावना होने वाला है। जबकि कई जिलो में तेज बारिश आने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।Kal Ka Mausam
मौसम विभाग ने दक्षिण और पूर्वोत्तर के अधिकतर राज्यों में मानसूनी गतिविधियां का अलर्ट जारी है जबकि आने वाले दो दिन में तो गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में बारिश का ऑरेंज अलर्ट बताया है।
क्यों कि कई दिनों से इसके अलावा पूर्वोत्तर के असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में वर्षा का दौर जारी है तो दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मेघालय में मानसूनी बारिश हो रही है।
दिल्ली व एनसीआर में कल कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर को भी भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। रविवार सुबह को अचानक मौसम में बदलाव और कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं और बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट देखी जा रही है। जबकि रविवार को हरियाणा के कई शहरों मे बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश की संभावना व्यक्त की है। अगर, आईएमडी का पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
गुजरात के फिर से बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुजरात में मानसूनी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मुंबई में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने कई स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है।
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और पुडुचेरी कोंकण एवं गोवा में मानसून के 16 जून (kal ka Mausam) तक सक्रिय रहने की संभावना है. इससे कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.