Rewari News: नशा निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, युवाओं को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

Rewari News: धारूहेड़ा कस्बे के खलियावास गांव में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंस्पेक्टर नीरज यादव मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई और नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक व मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।
इंस्पेक्टर नीरज यादव ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति की सेहत ही नहीं, बल्कि उसकी सोच, परिवार और आर्थिक स्थिति को भी बर्बाद करता है। उन्होंने युवाओं को जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने और नशे से दूर रहकर समाज को सशक्त बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खतरों से अवगत कराना और उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम सरपंच राजकुमार ने नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी टीम और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे, जिनमें निहाल सिंह, लल्लू राम, नरसिंह, खुशीराम पच, मनीषा पच, पवन पच, कृष्ण पच, शमशेर और राहुल प्रमुख रूप से शामिल थे। ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।Rewari News