HARYANA NEWSBREAKING NEWSBUSINESS

हरियाणा के सीएम नायब सैनी पहुंचें रेवाडी, आज देंगें करोडो की विकास योजनाओं की सौगात

हरियाणा के सीएम नायब सैनी रविवार का रेवाड़ी पहुंचें। पूरी रेवाडी को स्वागत बेनरो से सजाया हुआ है। इतना ही नहीं जगह जगह उनका स्वागत भी किया जा रहा है।

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रविवार 15 जून को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धन्यवाद रैली रेवाड़ी के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस रैली में रेवाड़ी के लिए 275 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा रेवाड़ी की जनता में रैली को लेकर भारी जोश है।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित सेंडपाइपर ट्यूरिस्ट कॉम्पलैक्स में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इस क्षेत्र से विशेष स्नेह रहा है। यही कारण है कि उन्होंने अपने प्रथम चरण में ही रेवाड़ी की धन्यवाद रैली को लेकर समय दिया है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के विकास कार्यों को लेकर विधानसभा सत्र में उन्होंने 35 बड़ी मांगों को उठाया।

जिनमे से काफी कार्यों को हरी झंडी मिल चुकी है। रैली की सफलता को लेकर वह पिछले करीब एक माह से लगातार तैयारियों में जुटे हैं तथा यह रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि रैली में मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री बहन आरती राव, जेल मंत्री अरविंद शर्मा तथा तिजारा के विधायक बाबा बालकनाथ सहित सभी स्थानीय विधायक व अनेकों बड़े नेता शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गांव सहादतनगर में 44.45 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज, गांव धवाना में 5 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन, गांव लिलोढ़ में 6 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन, गांव सुरहेली में 2 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बना स्पोर्टस स्टेडियम, रेवाड़ी में 95 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बनाई गई अत्याधुनिक जेल, गांव संगवाड़ी में 71.56 लाख रुपए की लागत से बनाए गए ग्राम सचिवालय, रेवाड़ी में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से ब्रास मार्केट के करवाए गए विकास कार्य, रेवाड़ी-अलवर-जयपुर रेलवे लाइन पर शाहजहांपुर क्रासिंग के ऊपर 37 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से फोर लेन आरओबी का लोकार्पण व 95.14 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित जेल परिसर का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा धारूहेड़ा में 12 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बस स्टैंड, रेवाड़ी में 65 करोड़ 32 लाख 85 हजार रुपए की लागत से नए 18 बेज आधुनिक बस स्टैंड एवं रोडवेज वर्कशॉप, राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 9 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से बिछाए जाने वाले एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, गांव रतनथल से पाल्हावास के लिए 2 करोड़ 14 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले लिंक रोड, अनाज मंडी रेवाड़ी में शुद्ध वर्षा जल संचय के लिए इंडो-जैपनीज तकनीक से दो करोड़ 36 लाख 95 हजार रुपए की लागत से बनाए जाने वाले टैंक का निर्माण, नगर परिषद रेवाड़ी क्षेत्र में दो करोड़ सात लाख 6 हजार रुपए की लागत से वर्षा जल संचय के बनाए जाने वाले टैंकों की आधारशिला भी रखेंगे। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव, सहकारिता, जेल एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य नेता शामिल होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button