NCB Rewari की बडी कार्रवाई: अवैध नशीली दवाइयों के साथ तस्कर दबोचा
Crime News: नूंह के गाँव सिंगार से नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, NDPS. अधिनियम की विभिन्न धाराओं में वाणिज्यिक मात्रा का मुकदमा दर्ज।

NCB Rewari: हरियाणा एनसीबी रेवाड़ी यूनिट को एक ओर बड़ी सफलता मिली है। एनसीबी रेवाड़ी यूनिट टीम ने हरियाणा के नूह जिले के थाना बिच्छोर क्षेत्र के सिंगार गांव में अवैध नशीली दवाइयों के कारोबार में संलिप्त एक नशा तस्कर को काबू किया है। एनसीबी रेवाड़ी यूनिट ने उसके पास से 20 बोतल प्रतिबंधित नशीली कोडीन सिरप बरामद की है।
इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र र्शमा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार अपनी टीम के साथ थाना बिच्छोर के इलाके में मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि एक नशा तस्कर गाँव सिंगार में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार कर रहा है।NCB Rewari
सूचना के आधार पर टीम ने रैड की। टीम ने आरोपी असद पुत्र अयूब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित गाँव सिंगार का निवासी है। जब टीम ने उसे काबू करके तलाशी ली तो उसके पास से 20 बोतल प्रतिबंधित नशीली कोडीन सिरप बरामद हुई।NCB Rewari
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बिच्छोर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यहां करें शिकायत : अगर आपके पास इस तरह की जानकारी हो, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल मानस (NCBMANAS.GOV.IN) या हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचित करें, ताकि नशा तस्करों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके।