ITBP Recruitment: पुलिस ने निकाली बंफर भर्ती, आन लाईन करे Apply

ITBP

ITBP Recruitment  : बेराजगार युवकों बडी खुशी की खबर है. ITBP में ल 128 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं.इन भर्तियों के लिए कोई भी 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकता है,

 

किस पद पर कितनी भर्तियां: इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP)में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. यहां पर कुल 128 पदों पर वैकेंसी हैं. सबसे अधिक पद कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट के है. इसकी कुल 115 भर्तियां होनी हैं ITBP Recruitment

 

Male- female दोनों के लिए भर्तियां हैं. इसी तरह हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी  के कुल 9 पद हैं, वहीं कॉन्स्टेबल केनेलमैन के पद पर कुल चार भर्तियां हैं. ये पद सिर्फ पुरुषों के लिए हैं.

job 2

कौन कर सकता है Apply : भर्तियों के लिए कोई भी 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकता है, हालांकि इन पदों के लिए दसवीं के साथ साथ कई अलग अलग योग्‍यताएं भी मांगी गईं हैं.

हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी और कॉन्स्टेबल केनेलमैन के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई/ पैरा वेटरिनरी कोर्स/ वेटरिनरी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए. ITBP Recruitment

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 25/ 27 से वर्ष है. आयुसीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी. उम्र की गणना 10 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी.

कितना लगेगा आवेदन शुल्‍क: इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) के इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क 100 रुपए देना होगा वहीं
एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ महिला अभ्‍यर्थियों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं देना होगा.

कैसे करें आवेदन: इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP)में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा.

यहां ऑनलाइन आवेदन करते समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर, फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा. यहीं पर आवेदन शुल्‍क का भुगतान भी करना होगा. ITBP Recruitment

जानिए कैसे होगी नियुक्ति: ITBP में कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थियों को फिजिकल टेस्ट, लिखिता पेपर देना होगा. इन परीक्षाओं में सफल होने के बाद अभ्‍यर्थी का कागजात वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद उनका Medical Test  कराया जाएगा.

 

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी: ITBP में हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी के पद पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों की सैलरी 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह तक होगी. कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट, कॉन्स्टेबल, केनेलमैन की सैलरी 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह तक होगी.