Rewari News: मांगो को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

safai

Rewari News : गांवों में सफाई करने वाले कर्मचारी पिछले तीन माह से मानदेय के लिए भटक रहे है।बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहींं की जा रही है। गुस्साए कर्मचारियो ने नाहड़ के बीडीपीओ कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

धरने की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सोनू कुमार ने की व संचालन हंसराज ने की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी बीते 3 माह से वेतन ना मिलने के कारण परेशान हैंं। 3 माह से वेतन की आस लगाए ग्रामीण सफाई आखिरकार मजबूर होकर नाहड़ ब्लॉक में प्रदर्शन के लिए उतारू हुए।

कई बार ​अ​धिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि टाइम से वेतन ना मिलने से बच्चों के पालन पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों ने मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौंपा तथा कहा कि समाधान नहीं हुआ तो 5 अगस्त को फिर से प्रदर्शन किया जाएगा।