Delhi News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया। उसे सोमवार शाम को राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया जहां से ED ने उनकी 10 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने इसे लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है। Delhi News
जानिए क्या है मामला: बता दे कि आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल है। इसी लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) सोमवार सुबह सुबह अमानतुल्लाह के घर पहुंची थी। कुछ देर उनसे घर में पूछताछ की गई। इतना आते वक्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उसे काबू करके अपने साथ ले आईं
क्यो किया अरेस्ट: प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि विधायक अमानतुल्लाह दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई । इतन ही सरकारी फंड का गलत इस्तेमाल किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया। इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उसने दो बार पूछताछ कर चुकी है। Delhi News
विधायक ने क्या कहा: अमानतुल्लाह ने कहा था- ‘सर्च वारंट के नाम पर ED का मकसद सिर्फ मुझे अरेस्ट करना है। मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है। मुझे 2 साल ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं।’ जबकि किसी प्रकार का भर्ती से उनका कोई लेन देन नहीं है।Delhi News