Haryana News: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ग्राहक जागरूकता संगोष्ठी आयोजित

akhil

“27 करोड़ स्टार्टअप का देश” किताब का विमोचन किया 
Haryana News: रेवाड़ी स्थित धींगरा गार्डन में रविवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ग्राहक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता दुर्गा प्रसाद सैनी जी (अ०भा०ग्रा० पंचायत के राष्ट्रीय आयाम प्रमुख), मुख्य अतिथि डॉ सुनील गर्ग जी (स्वर्ण जयंती सीमित के प्रान्त अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि श्री नवीन जैन, हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष (वित्त नियंत्रक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार), विशिष्ट अतिथि- श्री प्रदीप कुमार जी प्रचारक राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ, प्रान्त संगठन मंत्री मुनेश शर्मा, जिला अध्यक्ष विपिन धींगरा- विशिष्ट अतिथि, जिला संगठन मंत्री कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।

स्वर्ण जयंती सीमित – प्रान्त सचिव श्री तरुण सिकरवाल ने ग्राहक गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की ओर साथ में “27 करोड़ स्टार्टअप का देश” किताब का विमोचन किया गया।

मुख्य वक्ता दुर्गा प्रसाद जी ने बताया कि 1974 में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना हुई थी उस समय अकाल की परिस्थिति महाराष्ट्र में उत्पन्न हुई, आवश्यकता से अधिक लूट होने लगी मुनाफा चरम सीमा पर पहुंच गया। Haryana News

बस व्यापारियों की यही मानसिकता देखने को मिली की ग्राहकों को कैसे लूटा जाए, इन्हीं परिस्तिथियो को देखते हुए अनेकों प्रयास चले जिससे बिन्दु माधव जोशी जी ने 10 और 20 परिवारों का समूह बनाकर सामुहिक खरीदारी शुरू की थी ताकि उसे सस्ता और उचित मात्रा में वस्तु मिल सके और कहा की ग्राहकों का शोषण जहां होता है।

उसमें क्षतिपूर्ति होने पर कोई प्रावधान नहीं था ,भारत में ग्राहकों को होने वाली क्षतिपूर्ति के लिए कानून बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसका परिणाम है उपभोक्ता संरक्षण कानून 24 दिसम्बर 1986 में बना, जिसको राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहक पंचायत के 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और ग्राहक पंचायत लगभग पूरे देश में पहुंच चुका हैं देश के सभी प्रान्तों में ग्राहक पंचायत का विस्तार किया गया है।

कहा ग्राहक किसी भी अर्थव्यवस्था का केंद्र होता है ग्राहक की अनुपस्थिति से विश्व के सभी आर्थिक व्यापार ध्वस्त हो जाते हैं, ग्राहक ही टैक्स देकर राज्य की अर्थव्यवस्था चलाता है अतः ग्राहक बेचारा नहीं अर्थव्यवस्था के प्रमुख घटक है। ग्राहक को अपनी प्राथमिकता के आधार पर खरीदारी करनी चाहिए साथ में मुख्य वक्ता ने देश में दवाईयो के क्षेत्र में हो रही लूट, ऑनलाइन गेम्स के बच्चो पर हो रहे दुष्प्रभाव, खाद्य पदार्थों में मिलावट , रेल यात्रा में सतर्कता इन सभी बिंदुओं को लेकर पाथ्य दिया ।

मुख्य अतिथि ने बताया कि भारतीय संस्कृति के ऊपर जो उपभोक्तावाद की भूख है, किस तरह उपभोक्तावाद एक बीमारी है और पूंजीवादी अर्थवयवस्था चाहती है की किस तरह हम अंकुश लगा सकते है साथ में ब्रांडेड एवम जेनेरिक वस्तुओ के बारे मे, रसोई गैस में होने वाली ठगी, एक्सपायरी वस्तुओं, पेट्रोल पंप पर ठगी के बारे में अहम जानकारी दी।

नवीन जैन प्रांत अध्यक्ष ने अपने व्यक्तव्य में बताया की आज देश में 80 हजार करोड़ लोग है जो शोषित पीड़ित है ऐसे लोगों तक ग्राहक पंचायत को पहुंचना होगा और हमको शोषित होने से जागरूक करना होगा।ग्राहक आंदोलन को जन आंदोलन बनाना होगा। आम ग्राहक को और अधिक जागरूक करना होगा शोषित पीड़ित ग्राहकों तक पहुंचकर ग्राहक स्तर तक ग्राहक पंचायत का गठन करना होगा। ऑनलाइन व्यापार चरम पर है, ग्राहकों के साथ ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।हमें इस और भी ग्राहकों को जागरूक करना होगा। Haryana News

ऑनलाइन गेम का बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके लिए महिला इकाई को ध्यान देना होगा। विज्ञापनों के माध्यम से भी ग्राहकों को भ्रमित किया जा रहा है इसके लिए ग्राहक पंचायत के प्रयास से सीपीए का सरकार ने गठन भी किया है जिसमें ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है परंतु इसके लिए ग्राहकों को जागरूक होना होगा।

मंच का संचालन करते हुए तरुण सिकरवाल ने बताया की स्वर्ण जयंती वर्ष उत्सव में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन ने भारत सरकार से यह मांग रखी है की वस्तुओं के वर्तमान बाजार आधारित विक्रय मूल्य निर्धारण प्रक्रिया को बंद कर उसे उत्पादन मूल्य आधारित बनाया जाए इसके साथ वस्तुओं के विक्रय मूल्य निर्धारण करने के लिए एक मूल्य सूत्र की रचना की जाए। उसी के आधार पर वस्तुओं की MRP पैकिंग पर लिखी जाए।

और बताया की संगठन भारत सरकार को दवाईयो की MRP, ऑनलाइन गेम्स के भ्रामक विज्ञापन पर रोक लगाने, रेलवे में त्रुटिया, खाद्य प्रशिक्षण लैब स्थापित करने बारे मुद्दो पर भारत सरकार को पत्र/प्रस्ताव के माध्यम से ग्राहकों के संबंधित विषय रखे है। Haryana News

इसके बाद जिला अध्यक्ष धींगरा ने बताया की रेवाड़ी में हम ग्राहकों को जागरूक करने के लिए व्यापारी समूह के साथ बैठक करेंगे, मौहल्ला कॉलोनी सोसायटी ग्रुप करेंगे जनसामान्य लोगो तक पहुंचेंगे, छात्रावास को विकसित करेंगे, कंज्यूमर क्लब बना ग्राहकों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन धारूहेड़ा संयोजक मनीष शर्मा ने किया। इस अवसर पर ग्राहक पंचायत कार्यकर्ता इंदरपाल, प्रकाश, नवदीप, विक्की शर्मा,हंसराज और अनेकों प्रबुद्ध नागरिक, आमजन व अहम तौर पर मूल संगठन – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।