HARYANA NEWSBREAKING NEWS

IGU Admission: बीबीए व एमबीए के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू 16 जून को

IGU Admission: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर (रेवाड़ी) के प्रबंधन विभाग में शैक्षणिक सत्र 2025–26 हेतु बी.बी.ए.-5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एम.बी.ए. प्रोग्राम में प्रवेश के लिए GD और PI 16 जून को आयोजित किए जाएंगे।

विभागाध्यक्षा डॉ. समृद्धि ने जानकारी देते हुए बताया की पहली बार एडमिशन के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू को शामिल किया गया है। इस बार विद्यार्थियों के एडमिशन में 80% वेटेज 12 वीं के नंबरों की होगी 10 नंबर का जीडी व 10 नंबर का पीआई होगा। एनएसएस मैरिट सर्टिफिकेट के 5 नंबर अलग से होंगे। IGU Admission

जीडी और पीआई के लिए अभ्यर्थियों को 16 जून 2025 को सुबह 10 बजे तक सेमिनार हॉल 3, राव तुलाराम भवन में रिपोर्ट करना होगा।

बीबीए – 5 ईयर एमबीए में एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण तिथिया 

16 जून- दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तिथि व ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू।
17 जून- वेबसाइट व नोटिस बोर्ड पर पहली मैरिट लिस्ट जारी।
19 जून- एडमिशन के लिए प्रथम काउंसलिंग।

इस अवसर पर एडमिशन कॉर्डिनेटर सुशांत यादव ने ने बताया बकि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्हाट्सएप के माध्यम से 9467641881, 9896117311

या ईमेल के माध्यम से chairperson.management@igu.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं या www.igu.ac.in पर भी विजिट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button