HARYANA NEWSAGRICULTURE

Haryana News: भावंतर के पैसे के लिए भटक रहे रेवाड़ी के किसान, भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने दी चेतावनी

Haryana News: किसान यूनियन चढुनी के प्रधान समय सिंह ने बताया कि रेवाड़ी के किसान पिछले साल से भावंतर के पैसे के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे है। विभागीय अधिकारी कोई जबाब नही दे रहे है।

प्रधान बताया कि रेवाड़ी जिले में गेहूं व सरसों का शोध केंद्र बनाया जाए । जिससे किसानों को हिसार या दिल्ली पूसा बाहर नहीं जाना पड़े । अगले महीने में सरदार गुरुनाम सिंह चढूनी एक रेवाड़ी प्रदेश स्तरीय मीटिंग करेंगे । इसको लेकर किसानो को न्यौता भी दिया।

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने रोजुवास गांव में किसान मजदूरों की बैठक बुलाई । समय सिंह प्रधान ने बताया कि उप प्रधान फूलसिंह चौधरी की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई।Haryana News

प्रधान ने बताया कि 19, 20, 21 तारीख को जो राष्ट्रीय सेमिनार चिंतन शिविर हरिद्वार में है। रेवाड़ी जिला से काफी किसान सेमिनार में जाएंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है।

 

उन्होंंने कहा कि भावंतर का पैसा 2023 व पिछले दिनों जो ओलावृष्टि हुई थी और क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जो किसानों के नुकसान की भरपाई की गई थी उसका अभी तक हमें नहीं तो पता फाइल कहां तक गई है और पैसे मिलेंगे भी ना मिलेंगे इस पर भी रोष जाहिर किया । जल्द ही किसान इसको विरोध पद्रर्शन करेंगे।

इस मौके पर राजेंद्र सिंह गेरा, मुनि बूढ़पुर, राजपाल गुरावड़ा, रोशनलाल ,शीशराम साहब, सुरेंद्र गोकलपुर , बीरेंद्र खेड़ा, ओमप्रकाश, श्याम सुंदर और राजेंद्र प्रसाद, अशोक नंबरदार ,कमलेश टहना, मनीषा यादव ,आजाद सिंह रोजूवास व अन्य कई किसान नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button