Haryana Mausam Update: हरियाणा मेंं इन जिलों में 3 दिन होगी बारिश ? यहां पढे शहरों के नाम

हरियाणा में मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभग ने बताया कि हरियाणा में गरज चमक और आंधी के साथ कही हल्की कही तेज बारिश होगी। हालाकि एक दिन पहले कई शहरों ओलावृष्टि के साथ बारिश हो चुकी है।Haryana Mausam Update
मौसम विभाग ने बताया कि 18 जून से पश्चिमी और दक्षिणी हरियाणा पर बारिश रुक जाएगी, लेकिन उत्तर और पूर्वी हरियाणा के इलाको में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।Haryana Mausam Update
20 जून से दोबारा पश्चिम हरियाणा में दोबारा से हल्की बारिश की शुरुआत होगी। पूरे हरियाणा में 21 से 23 जून तक हल्की बारिश की संभावना है। 23 जून के बाद भारी बारिश फिर से लौटेगी ।Haryana Mausam Update
कुल मिलाकर यह है कि 23 जून से 25 जून के बीच पूरे हरियाणा को मानसून कवर कर लेगा। हरियाणा में 23 जून से लेकर जून के अंत तक भारी बारिश वाला मॉनसून बरकरार रहेगा।
जानिए मौसम पूर्वानुमान: बता दें कि पूरे हरियाणा में प्री मानसून की बरसात पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगी, यह बरसात एक दो दिन नही बल्कि 18 जून तक लगातार जारी रहेगी। इस दौरान उत्तर और पूर्वी हरियाणा (चंडीगढ़ , पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, कैथल, जींद, सोनीपत) में लगभग सभी जगह मध्यम से भारी बारिश की आशंका है।