HARYANA NEWSPOLITICALSCHEME

Haryana News: भाजपा किसी जाति की नहीं, पौने 3 करोड़ लोगों की सरकार है: सीएम नायब सैनी

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा ने रेवाडी में कहा कि भाजपा किसी जाति की नहीं, पौने 3 करोड़ लोगों की सरकार हैं। रविवार को नायब सैनी ने रेवाड़ी में 288 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ है।

 

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 11 साल पूरे किए हैं। उन्होंने 11 साल पहले इसी धरती से वन रैंक वन पेंशन रैली से चुनावी कैंपेन की शुरुआत की थी।

रेवाड़ी की सराहना: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने लोगों से कहा- इस कार्यक्र्म में उमडी भीड बता रही है कि ये रिश्ता राजनीतिक नहीं, बल्कि आपके दिलों का है। आप लोगों ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार को हटाकर राष्ट्रवाद को जीत दिलाई है।

 

शूरवीरो की धरती है रेवाडी: सीएम हरियाणा ने बताया रेवाडी की धरती सैनिकों की खान है। रेवाड़ी की धरती कोई साधारण नहीं है। यह वीरों की धरती है, शूरवीरों की धरती है। यह राव तुलाराम की धरती है, जिन्होंने 1857 में अंग्रेजों के दांत खट्‌टे कर दिए थे।

 

सीएम ने रेवाडी को दी ये सौगात

  • जिला नागरिक अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर को नई जगह शिफ्ट करने
  • धारूहेड़ा में अर्बन सेंटर बनाने
  • मसानी बैराज पर एसटीपी लगाने
  • डुंगरवास में नई पाइप लाइन बिछाने
  • रेवाड़ी के लिए मॉडल स्कूल भवन, लाइब्रेरी
  • 5 नई सड़कों का निर्माण
  • मंडी बोर्ड की सड़कों का नवीनीकरण
  • मार्केट कमेटी भवन और कर्नल रामसिंह चौक पर फ्लाईओवर
  • शहर की पेयजल सप्लाई के लिए 50 करोड़ रुपए के नए टैंक
  • सीवरेज लाइन का अपग्रेडेशन करने
  • पीडब्ल्यूडी की 90 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण
  • देश की सबसे बड़ी सहकारी तेल मिल स्थापित

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने रैली में कहा- हमारी नीति, नीयत और साफ है। हमने संकल्प पत्र में 217 वादे किए थे, जिसमें से 128 वादे हमने पूरे किए। 90 इस साल में पूरे हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button