Haryana News: असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम गिरफ्तार, वीडियो को लेकर हुई कार्रवाई

Haryana News: हरियाणा के कृषि विश्वविद्यालय में 10 जून को हुए लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम हाथ में लाठी लिए छात्रों के पीछे दौड़ता हुआ दिखा था। हिसार यूनिवर्सिटी की जांच में सामने आया था कि असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम का व्यवहार अशोभनीय था।
निलंबित कर किया काबू: बता दें कि इसी को लेकर हरियाणा के कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उसे निलंबित कर दिया गया था।Haryana News
बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय में लाठीचार्ज का एक वीडियो सामने आया था। प्रोफेसर पर दो छात्रों के सिर फोड़ने का भी आरोप लगाया गया था। इसी मामले को लेकर यह वीडियों ज्यादा हाईलाईट हो रहा था।
धरना जारी: बता दे इसी मामले लेकर फिलहाल धरना जारी है। लाठीचार्ज में घायल हुए छात्र दीपांशु ने बताया कि अभी छात्र यूनिवर्सिटी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। वो चाहते हैं वीसी धरने पर आकर माफी मांगें और जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है उन सबकी गिरफ्तारी हो। इसके बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा।