HARYANA NEWSCRIME NEWS
Haryana News: रेवाड़ी में सवारियों से भरा टैंपो पलटा, लगा जाम

Haryana News : नंदरामपुर बास गांव में पेट्रोल पंप के पास जोहड़ के पानी से सड़क पर जलभराव हो रहा है। इनता नही यहां पर सड़क पर गड्ढे बने हुए है। रविवार को यहां से गुजर रहा सवारियों से भरा टैंपो गड्ढों के चलते पलट गया। जिसके चलते एक बच्ची को चोट लगी। Haryana News
आस पास के लोगो ने टेंपो खड़ा किया। गनीमत यह रही टैंपो की गति धीमी होने हादसा नहीं हुआ ग्रामीणो ने बताया कि मौके पर यहां पर जलभराव के चलते आए दिन जाम भी लग रहता है। लोगो ने बताया कि जलभराव की समस्या काफी गंभीर बनी हुई है।Haryana News
दो बार लोग इस जलभराव को लेकर जाम लगा चुके है। बीडीपीओ ने आश्वासन दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। हर दिन यहां पर जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है।Haryana News