Haryana Metro update: हरियाणा के इस शहर से जुडेगी दिल्ली मेट्रो, जानिए कब तक होगा पूरा कार्य

Haryana Metro update: हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब सोनीपत शहर दिल्ली मेट्रो से जुड़ने वाली है। प्रधान सलाहकार ने अधिकारियों की बैठक लेकर जमीन अधिग्रहण के बारे में रिपोर्ट मांगी है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(DMRC) और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच इसी कार्य को लेकर बैठक भी आयोजित की गई है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने जानकारी देते हुए कहा कि रिठाला-नरेला से सोनीपत में मेट्रो का 2.72 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा। मेट्रो विस्तार के चौथे फेज का यह कार्य 2028 तक पूरा होना है।
Sonipat Delhi Metro
इस मेट्रो रुट में सोनीपत क्षेत्र में कुंडली और नाथूपुर में स्टेशन आएंगे। इससे सोनीपत से दिल्ली जाकर काम करने वालों को काफी फायदा मिलने वाला है। हजारों लोग रोजाना सोनीपत से दिल्ली काम करने जाते हैं। ऐसे में इस रूट पर मैट्रो से लोगो का आवागमन सरल हो जाएगा। Sonipat Delhi Metro
डीएस ढेसी ने रिठाला-नाथूपुर मेट्रो के लिए बाधाएं दूर करने के लिए डीएमआरसी के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मेट्रो प्रोजेक्ट में कोई समस्या आए तो उन बाधाओं को समय से दूर किया जाए।