CRIME NEWSBREAKING NEWSHARYANA NEWS
Haryana Crime: गुरूग्राम पैरोल से आया कैदी फरार

Haryana Crime : लूट और आर्म्स एक्ट के मामले में गुरुग्राम की भोंडसी जेल से एक कैदी पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद वापस नहीं लौटा है। फिलहाल आरोपी फरार है। पैरोल पर नही लोटने पर पुलिस उसे ढूढने में लगी हुई है।Haryana Crime
बता दें कि रेवाड़ी जिले के माजरा का रहने वाला जितेंद्र लूट और आर्म्स एक्ट के मामले में 7 साल की सजा काट रहा था। जितेंद्र को जिलाधीश के आदेश से 15 मार्च को 10 सप्ताह की पैरोल मिली थी। उसे 27 मई को जेल वापस लौटना था।
जांच में सामने आया कि जितेंद्र 27 मई को घर से जेल जाने के लिए निकला था। लेकिन वह वहां नही पहुंचा। जेल के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। लेकिन उसका सुराग नही लगा है। एक बार फिर आरोपी को गिरफ्तारी पुलिस के गले का फास बन गइ है।