Haryana crime: युवक के अपहरण व जबरन वसूली मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पांचवें आरोपी को लिया रिमांड पर

Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कुतुबपुर निवासी एक युवक के अपहरण व जबरन वसूली के सनसनीखेज मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सीआईए धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने राजस्थान के खैरथल जिले के गांव पुर निवासी अंशु नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को पकड़ चुकी है। अंशु की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।Haryana crime
जांच अधिकारी के अनुसार, रेलवे विभाग में कार्यरत गौरव निवासी मोहल्ला कुतुबपुर ने शिकायत दी थी कि 23 फरवरी को वह अपनी टाटा पंच कार में दोस्तों के साथ अलवर शादी समारोह से लौट रहा था। रेलवे स्टेशन पर दोस्तों को छोड़ने के बाद वह वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में लघुशंका के लिए रुकने पर चार हथियारबंद बदमाशों ने उसे कार सहित अगवा कर लिया। आरोपियों ने हथियार के बल पर गौरव से और उसके दोस्तों से जबरन फोन-पे से 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए, साथ ही सोने की चेन, अंगूठी व एटीएम कार्ड छीन लिए।
बदमाश उसे पटौदी ले गए, जहां उससे ज्वेलरी गिरवी रखवाकर 70 हजार रुपये निकलवाए। इसके बाद गौरव को अलवर व जयपुर की ओर घुमाया गया। इस दौरान आरोपियों ने अलवर के पूरव गांव में एक कार चालक पर फायरिंग की और जयपुर के आगरा रोड पर भी स्विफ्ट कार चालक पर गोली चलाई। 28 फरवरी की रात आरोपी गौरव को गाड़ी सहित रेवाड़ी छोड़कर फरार हो गए। इस बीच 25 फरवरी को गौरव की पत्नी ने रामपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही चार आरोपियों—शेखर (नूंह), अरजी उर्फ हरजीत (सोनीपत), अंकित उर्फ महेंद्रगढ़िया और दीपांशु (महेंद्रगढ़)—को गिरफ्तार कर लिया था। इनसे 3 पिस्टल, 4 मैगजीन, 16 जिंदा राउंड और 4 खोल भी बरामद किए गए थे। अब आरोपी अंशु की गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।