Haryana News: रेवाड़ी में प्रजापति चौक से मीरपुर यूनिवर्सिटी तक बनेगी फोरलेन सड़क, सीएम नायब सैनी ने दिया आश्वासन

Haryana News: रेवाड़ी शहर के विकास को गति देने वाली एक बड़ी योजना को लेकर उम्मीदें जगने लगी हैं। शहर के बाइपास पर स्थित प्रजापति चौक से लेकर गांव मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी तक लगभग आठ किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस प्रस्ताव को स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में आयोजित धन्यवाद रैली में रखा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
फिलहाल यह सड़क पूरी तरह सिंगल लेन है, जिससे प्रतिदिन जाम और हादसों की स्थिति बनती है। इस रूट पर 10 गांवों और आठ विकसित कॉलोनियों के अलावा मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के कारण यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। विधायक यादव ने प्रस्तावित योजना को प्रथम चरण में ही यूनिवर्सिटी तक बढ़ाने की बात कही है, जबकि प्रारंभिक चरण में सड़क का विस्तार केवल एनएच-71 तक प्रस्तावित है।
इस फोरलेन रोड का सीधा लाभ जैन सभा, शिव नगर पार्ट 1, 2 और 3, तुर्कियावास, रामगढ़, भगवानपुर, बुढ़ाना, बुढ़ानी, मीरपुर, मालाहेड़ा, आलमगीरपुर और खटावली सहित कई गांवों और कॉलोनियों को मिलेगा। इसके साथ ही, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों के लिए आवागमन सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा।
इसके अलावा इस सड़क के समीप स्थित प्रजापति चौक पर नया बस स्टैंड भी प्रस्तावित है, जो एनएच-71 से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में भविष्य में बस स्टैंड तक आने-जाने वाले भारी ट्रैफिक को संभालने के लिए भी यह फोरलेन रोड अहम भूमिका निभाएगा।
यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगी, बल्कि रेवाड़ी शहर के समग्र विकास को भी मजबूती देगी। लोगों को अब उम्मीद है कि सरकार अपने वादे को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी और यह सड़क जल्द ही फोरलेन के रूप में धरातल पर दिखाई देगी।