Haryana News: गोशाला को भेंट किया 1 लाख का चेक

Haryana News: धारूहेड़ा के गरीब नगर स्थित नंदू गोशाला चेरिटेबल ट्रस्ट को टाइल बिछाने के कार्य में सहयोग हेतु समाजसेवियों द्वारा एक लाख रुपए का आर्थिक योगदान दिया गया है। यह सहयोग पूर्व सरपंच शिव दीप और मिनी ट्रक यूनियन के प्रधान राजू जेलदार द्वारा संयुक्त रूप से गोशाला प्रधान रोहित यादव को चेक सौंपकर किया गया।
जानकारी के अनुसार, गोशाला में वर्तमान में टाइल बिछाने का कार्य प्रगति पर है, जिससे गोवंश के रहने के स्थान को बेहतर और साफ-सुथरा बनाया जा सके।Haryana News
गोशाला प्रधान रोहित यादव ने बताया कि यहां लगभग 800 से अधिक गोवंश हैं, जिनके लिए समुचित सुविधा सुनिश्चित करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। खाली जगहों पर टाइल लगाने से बारिश व गंदगी की समस्या से राहत मिलेगी और पशुओं के रहने की व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी।Haryana News
इस अवसर पर समाजसेवियों ने लोगों से आह्वान किया कि वे ऐसे पुण्य कार्यों में आगे आकर भागीदारी निभाएं और गोसेवा जैसे नेक कार्यों में आर्थिक व सामाजिक सहयोग करें। गोशाला ट्रस्ट की ओर से सहयोग के लिए सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।Haryana News