HARYANA NEWSBREAKING NEWSCRIME NEWS

Rewari News: एनसीबी व दुर्गा शक्ति टीम ने नशे के खिलाफ लोगों को किया गया जागरूक

Rewari News: जागरूकता कार्यक्रम मे मौजूद व्यक्तियों को नशा न करने की दिलाई शपथ।

Rewari News: समाज को नशा एक दीमक की तरह खाली कर रहा है हमारी युवा पीढ़ी नशे से ग्रस्त हो चुकी है आज नशा हमारे गाँवो, गलियों और घरों तक पहुँच चुका है। नशा एक सामाजिक कुरीति है तथा हम सभी को मिलकर इसे खत्म करना है। राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार व नारकोटिक्स विभाग दृढ़ संकल्पित और निरंतर प्रयासरत है।

हरियाणा एनसीबी प्रमुख/पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र शर्मा के निर्देशन में पूरे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ साथ समाज को नशे के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है क्योंकि एक जागरूक समाज ही बेहतर भविष्य का निर्माण करता है।Rewari News

इसी क्रम में ब्यूरो की यूनिट रेवाड़ी द्वारा जिले के गाँव खलियावास सामुदायिक भवन मे नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक नीरज कुमार ने खलियावास सामुदायिक भवन पर मौजूद बुजर्गो, युवाओ व अन्य व्यक्तियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे मे अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा की समाज से नशे को समाप्त करना एक लंबी और सामूहिक प्रक्रिया है, जिसमें सरकार, परिवार, शिक्षा संस्थाएं, मीडिया, और आम नागरिकों की भागीदारी अनिवार्य है।

उन्होंने आगे कहा की हरियाणा सरकार और HSNCB की नमक लोटा अभियान, साइकलोथोन मुहिम, “नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन – बेकैट चलेंज” और अन्य पहलें नशे के खिलाफ एक सशक्त संदेश देती हैं और समाज के सभी वर्गों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करती हैं।

यहां करें शिकायत: उन्होंने कहा कि अगर किसी को कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 या ईन्चाज रेवाड़ी के न. 9813136557 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button