AGRICULTUREHARYANA NEWS

Rewari News: देशी गाय के गोबर के क्या है फायदे: यशपाल खोला

Rewari News: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित एग्रो कृषि फार्म पर जागरूकता कार्यक्र्म आयोजित किया गया। इस मौके पर कृषि फार्म पहुंचे विद्यार्थियों को जैविक खेत, टपका सिचाई, देशी गाय के पालने के फायदों के प्रति जागरूक किया। यशपाल खोला ने बताया कि कैसे केच्चुएं मल्चिंग में दिन रात आप के लिए काम करते हैं ओर जमीन के कार्बनिक मैटर को बढाने व पोधे को पोषक तत्व देने में सहायक होतें हैं।Rewari News

फसल अवशेष मल्चिंग के साथ साथ, धीरे धीरे जैविक खाद में भी तब्दील होता हुआ जमीन में जीवाणुओं को भोजन देने का काम करता है। इतना ही नहीं जमीन मे वासपा, (हूम्मस) बनाने का काम करता है। खरपतवार को भी कम आने देता है। पानी की बचत करता है।

धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित एग्रो कृषि फार्म पर जागरूकता कार्यक्र्म आयोजित किया गया। इस मौके पर कृषि फार्म पहुंचे विद्यार्थियों को जैविक खेत, टपका सिचाई, देशी गाय के पालने के फायदों के प्रति जागरूक किया
धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित एग्रो कृषि फार्म पर जागरूकता कार्यक्र्म आयोजित किया गया। इस मौके पर कृषि फार्म पहुंचे विद्यार्थियों को जैविक खेत, टपका सिचाई, देशी गाय के पालने के फायदों के प्रति जागरूक किया

कम सिंचाई में फसल तैयार हो जाती हैं बच्चों को सर्दियों की सब्जियों के फसल अवशेष, फसल खत्म होने पर बेड पर मिट्टी का स्टेक्चर, स्वदेशी केंचुआ, अंडे, उनकी कार्य शैली, खेती मे महत्व, लाइफ साइकिल और खेत में इनकी संख्या में बढ़ोतरी किस प्रकार से की जाए और इनको नियंत्रण कैसे बढ़ाया जाए आदि जानकारी साझा की।

 

टपका सिंचाई के बारे में, गायों की नस्ल व गुणवत्ता व देशी गाय के गोबर में जीवाणुओं की संख्या व अमेरिकन गायों के गोबर में जीवाणुओं की संख्या के बारे में जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button