HARYANA NEWSBREAKING NEWS

Rewari News: बिजली किल्लत से परेशान महिलाओं ने धारूहेड़ा निगम पर काटा बवाल

Rewari News : खटावली ​​की रहने वाली सोनम, रामरती, अनिता, सुनिता, कंवर सिंह, मुकेश व संदीप ने बताया कि गांव में बार बार बिजली के केबल फूक रही है। निगम अधिकारी इन्हें बदलने की बजाय लीपापोती करके उन्हें दोबारा से ज्वाइंट करके खुले में ही छोड़ दिया जाता है जिसके कारण करंट लगने की संभावना बनीं रहती हैं। बार बार शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 

बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पडा। ग्रामीणों ने निगम परिसर धारूहेड़ा जाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा चेतावनी दी अगर समस्या का समाधान नहीं किया तो धरना प्रदर्शन को मजबूर होगें।।

इतना ही नहीं थोडी सी हवा चलते ही बार बार केबल हिलने से बिजली गुल हो जाती है। जिससे घंटो बिजली रही आती है। बार बार शिकायत पर भी कर्मचारी ठीक करने नही आते है। पिछले एक माह से लोग बिजली समय पर नहीं आने से पानी की ​किल्लत भी झेल रहे है। इन केबलों को ठीक करवाने के लिए बिजली उपभोक्ता मचं की ओर से दो बार शिकायत की जा चुकी है ।

लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है। मंगलवार को दिनभर बिजली गुल रही। इसी को लेकर गुस्साए लोग निगम पर पहुचें तथा विरोध जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button