Haryana News: बावल कृषि महाविद्यालय में बवाल, गर्ल्स हॉस्टल में बिना बताए पुरुष पुलिस घुसी

Haryana News: जिला रेवाड़ी के कस्बा बावल के कृषि महाविद्यालय में हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय के प्रशासन की गुंडागर्दी के खिलाफ विद्यार्थियों का धरना जारी है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय हिसार में विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति की मांग रखी लेकिन विद्यार्थियों को पीटा गया। जिसे बहुत से विद्यार्थी बुरी तरह घायल हो गए हो गए थे।
सोमवार को परीक्षा का बहिष्कार के वावजूद विद्यार्थियों को जबरदस्ती पेपर दिलाने के लिए मजबूर किया। विद्यार्थियों के प्रति पुलिस बल का प्रयोग किया गया। लड़कियों के हॉस्टल में पुरुष पुलिस की एंट्री होना लड़कियों को डराने की कोशिश करना यह सब अनैतिक कार्य प्रशासन के कहने पर किया जा रहा है।
आज विद्यार्थियों ने प्रशासन की गुंडागर्दी और जबर्दस्ती के खिलाफ परीक्षा का बहिष्कार किया इनसो के हरियाणा प्रदेश प्रभारी रवि मसीत ने महाविद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों का समर्थन किया । उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडाराज है विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को पीटा जा रहा है।
लड़कियों को हॉस्टल में कैद किया जा रहा है। लड़कियों के हॉस्टल में पुरुष पुलिस की बिना बताए एंट्री हो रही है जो अनैतिक व असहनीय कार्य है। उनको कहा कि कुलपति व उनके चापलूस अच्छे पद व मलाई के चक्कर में विद्यार्थियों के साथ बदसलुकी कर रही है।
इनसो के जिला अध्यक्ष युगल यादव ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश में आंदोलन करेंगे और तालाबंदी की जाएगी। अंग्रेज़ों जैसी दमनकारी नीति विद्यार्थियों के साथ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर योगेश पटेल, चंद्रकांत शर्मा ,आजाद पटेल, कार्तिक यादव ,साहिल शर्मा व अन्य इनसो साथी उपस्थित रहे।