HARYANA NEWSBREAKING NEWS

Rewari News: पक्षियों की जिदगी बचाने को सकोरों में रखा दाना-पानी

जनहित कल्याण समिति ने पक्षियों के लिए धारूहेड़ा में लगाए सकोरे

Rewari News: भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है।

Rewari News: पक्षियों की जिदगी बचाने को सकोरों में रखा दाना-पानी
Rewari News: पक्षियों की जिदगी बचाने को सकोरों में रखा दाना-पानी

प्रधान केके पांडेय ने बताया कि इसी क्रम में जनहित कल्याण समिति की ओर से धारूहेड़ा में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कराई जा रही है। जहां पक्षियों के लिए दाना और प्यास बुझाने के लिए पानी सकोरों में रखने का अभियान चल रहा है, वहीं आमजन को भी प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने घरों की छतों, दफ्तरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी कम से कम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कराने का काम करें।

 

 

इस मौके पर हरिनाथ चौधरी, भूपेंद्र सिंह, राहुल जोशी, मनोज सैनी, बल्ली राव, बृजकिशोर, अवधेश, रवि कुमार, चंदन दू​बे, दीपक तिवारी, अशोक, राजेद्र, शभुनाथ व संतोश कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button