HARYANA NEWSBREAKING NEWS

Haryana News: 95 करोड़ रुपए की लागत जेल बनकर तैयार, सीएम नायब सैनी ने दिखाई हरी झंडी

Haryana News: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को रेवाड़ी के गांव फीदेडी में जेल के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मैप से पूरे जेल परिसर के बारे में जानकारी ली। नई जेल में लगभग 1,000 कैदियों को रखा जा सकता है। ऐसे में रेवाडी के कैदियो को अब दूसरे जेलों में भेजने की जरूरत नहीं पडेगी।

इस मौके पर विधायक लक्ष्मण यादव, विधायक डॉ कृष्ण कुमार, विधायक ओमप्रकाश यादव, विधायक अनिल यादव भी मौजूद हैं।

कोरोना में चर्चा में आई ये जेल: बता दे कि कोरोना काल में यहां पर काफी केदियों को शिफ्ट किया गया था। उस समय यहां से रात को 14 कई कैदी फरार हो गए थे। कैदियों के फरार होने के चलते यह जेल पहले ही काफी चर्चा में है। हालांकि पुलिस ने सारे भगोडे कैदियों को पकड तो लिया था लेकिन काफी मश्क्कत करनी पडी थी।

चर्चा में रही है जेल: बता दे कि कोरोना काल में यहां पर काफी केदियों को शिफ्ट किया गया था। उस समय यहां से 14 कई कैदी रात को को फरार हो गए थे। कैदियों के फरार होने के चलते यह जेल पहले ही काफी चर्चा में है। उस समय जेल का पूरा काम नहीं हुआ था।

डॉ सुमिता मिश्रा ने बताया कि अब इससे पहले रेवाड़ी में केवल 65 कैदियों की रह पाते थे क्योंकि जेल छोटी थी। इसी के रेवाड़ी के 700 से अधिक कैदियों को गुरुग्राम, नारनौल और झज्जर की सुविधाओं में भेजा गया था। अब यहां पर बडी जेल बनकर तैयार हो गई ऐसे में ये समस्या खत्म हो जाएगी।

नई जेल में लगभग 1,000 कैदियों को रखा जा सकता है, जिससे क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा क्षेत्र में कैदी प्रबंधन में रसद संबंधी चुनौतियों में कमी आएगी। जो कैदी बाहर भेजे गए थे उनको अब यहां पर शिफ्ट करवाया जाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button