Haryana crime: वाहन चोर गिरोह का आंतक: भिवाड़ी मोड़ से कार, धारूहेड़ा से तीन बाइक चोरी

Haryana crime : हरियाणा के जिला रेवाड़ी में वाहन चोरियों पर अंकुश नही लग पा रहा है। जहां पिछले 48 घंटे में चोर तीन बाइक चोरी कर ले गए वहीं भिवाड़ी मोड़ से दिनदहाड़े चोर एक कार को चोरी कर ले गये । दिनदहाडे कार चोरी होने से कार मालिक के होश उड गए।
थाना सेक्टर 6 पुलिस को शिकायत में यूपी के फर्रुखाबाद के रहने वाले शैलेन्द्र ने बताया कि वह फिलहाल भिवाड़ी में रहता है। वह अपने एक साथी को कार से कापड़ीवास छोड़ने गया था ।Haryana crime
वहा से वापस आते समय उसने भिवाड़ी मोड़ पर कार को खड़ी कर दिया तथा वह बाथरूम के लिए चला गया। जैसे ही वह वापस आया तो वहां से उसकी कार गायब मिली।Haryana crime
शैलेंद्र ने बताया कि कार में उसके कागजात भी थे। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है आस पास की दुकानों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। जल्द ही काबू कर दिया जाएगा।Haryana crime
48 घंटे में 3 बाइक चोरी: कस्बे में वाहन चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। एक बार फिर चोर पेट्रोल पंप व् कापड़ीवास गांव से दो बाइक चोरी कर ले गए। पिछले 48 घंटे में 3 बाइक चोरी हो गई है. पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
केस एक: थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में खिजूरी के रहने वाले यादुवेंद्र ने बताया कि उसने पेट्रोल पंप पर बाइक खडी की थी। वह किसी काम से कही गया था जब वह घर वापस जाने लगा तो वहां से बाइक गायब मिली।
केस दो: दूसरीे कापड़ीवास के रहने वाले चन्दर भान ने बताया कि उसके बेटे मोहित ने बाइक अपने घर के पास ही खडी की हुई था। जब बाइक को अंदर खडी करने के बाहर आया तो वह गायब मिली।
केस तीन: कोई तीसरी और बिहार के दरभंगा के रहने वाले सोहन ने बताया कि वह धारूहेड़ा की सैयद कॉलोनी में रह रहा है उसने अपनी बाइक मकान के बाहर खड़ी की थी है किसी काम से बाहर आया था उसके मकान मालिक ने बताया कि उसकी बाइक यहां से चोरी हो गई है।Haryana crime