UP News: Rewari Police ने मुजफ्फरनगर में अधिवक्ता के चैंबर में तानी पिस्तोल, फजीहत पड़ी झेलनी

हरियाणा पुलिस ने मुजफ्फरनगर में तानी पिस्तोल, फजीहत पड़ी झेलनी
हरियाणा पुलिस ने मुजफ्फरनगर में तानी पिस्तोल, फजीहत पड़ी झेलनी

UP News: अक्सर इंटर स्टेट में मजरिमों को पकडने के लिए जाती रहती है। लेकिन स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए मुजरिम का पकडा महंगा पड सकता है। एक बार फिर मुजफ्फरनगर में हरियाणा पुलिस व अधिवक्ता के बीच हाथापाई हो गई।

पहले ही हो चुके है ऐसे मामले: यह कोई नया मामला नहीं है। पहले भी बिना सूचना मुजरिमो को पकडने गई हरियााणा के साथ कई जगह मारपीट हो चुकी है।

रेवाड़ी से Haryana Police  के इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी आरोपी को पकड़ने अधिवक्ता के चैंबर में पहुंच गए और पिस्टल निकाल लिया। इस दौरान हड़कंप मच गया।

PISTOL MUXAFFAR NAGER UP

बता दे कि Haryana Police  के इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी आरोपी को पकडने के यूपी में आए थे। उसे पकड़ने अधिवक्ता के चैंबर में पहुंच गए और पिस्टल निकाल लिया। मामला एसपी तक पहुंच गया हैं

बता दे कि महिला अधिवक्ता के चैंबर से धोखाधड़ी के वांछित आरोपी को पकड़ने पहुंची हरियाणा पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ी। सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मुल्जिम को पकड़ने के लिए पिस्टल निकाला तो अधिवक्ता ने शोर मचा दिया।

 

खूब हुआ हंगामा: शोर सुनकर आसपास के अधिवक्ता भी वहां पर एकत्र हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों से हाथापाई की गई। बाद में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कराया।

बता दे कि Haryana के रेवाड़ी से पत्नी के साथ चल रहे विवाद में एक व्यक्ति पैरवी के लिए महिला अधिवक्ता के चैंबर पर पहुंचा था। आरोपी प्राॅपर्टी के दूसरे मुकदमे में लंबे समय से वांछित है। उसी को पकडने के लिए टीम यहां से गई थी, लेकिन बैंरग लौटना पडा ?