HARYANA NEWSCRIME NEWS

Haryana News: रेवाड़ी में डीटीपी का चला बुल्डोजर, ढहाई अवैध कालोनी

विभाग द्वारा लगातार ऐसी कॉलोनियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले नियमानुसार अनुमति लें और कॉलोनी की वैधता की पूरी जांच-पड़ताल करें

Haryana News: जिला नगर योजनाकार विभाग ने शुक्रवार को रेवाड़ी-नारनौल रोड और रामपुरा के पास विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब पांच एकड़ क्षेत्र में तोड़फोड़ की। विभाग की टीम के मौके पर पहुंचते ही कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और प्लॉट मालिक मौके से खिसकते नजर आए।Haryana News

जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) मंदीप सिहाग ने जानकारी दी कि नारनौल रोड पर लगभग तीन एकड़ भूमि पर 15 डीपीसी (डैम्प प्रूफ कोर्स) और दो चारदीवारियों को ध्वस्त किया गया। वहीं, रामपुरा के पास तीन एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में चार डीपीसी और एक निर्माणाधीन मकान को गिराया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि कोई अवरोध उत्पन्न न हो।Haryana News

डीटीपी सिहाग ने बताया कि पिछले कई माह से जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान जारी है। विभाग द्वारा लगातार ऐसी कॉलोनियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले नियमानुसार अनुमति लें और कॉलोनी की वैधता की पूरी जांच-पड़ताल करें।Haryana News

उन्होंने यह भी चेताया कि कई प्रॉपर्टी डीलर लोगों को सब्जबाग दिखाकर अवैध रूप से प्लॉट बेचते हैं, जिससे बाद में कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ती है। ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने और पूरी जानकारी के साथ ही संपत्ति में निवेश करने की सलाह दी गई है।Haryana News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button