Rewari News: जय कारों के साथ धारूहेड़ा में निकाली कलश यात्रा

kalash 3 11zon

Rewari News: धारूहेडा: सेक्टर छह स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित श्रीमद भगवत कथा समिति की ओर शिव मंदिर में शिवपुराण महाकथा का अयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष डीके शर्मा ने सुबह बेंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कथावाचक बालकृष्ण महाराज ने कलश यात्रा को रवाना किया।

रविवार को शिव भाले के जयजयकारो से धारूहेड़ा भक्तिमय हो गया। बता दे कि शिव पुराण के शुभारंभ पर बैंड बाजे के साथ धारूहेड़ा में कलश यात्रा निकाली गई। जब मोक पर श्रऋालुओ ने शिव भाले के जयजकारे लगाए।

kalash 11zon

 

कथा में नपा उपचेयरमैन अजय जागडा व (Vice president npa)  पार्षद कमलेश देवी व समाजसेवी डीके शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कथा का शुभारंभ किया। डीके शर्मा ने बताया कि रोजाना 3 से 7 बजे कथा होगी। 4 अगस्त को पूर्ण आहुति के साथ कथ का समापन होगा। इसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

kalash 2 11zon

ये रहे मौजूद: इस मोके पर महेंद्र, मंगल सिंह, खेमचंद, करूणा शर्मा, किरोडी मल, मनोज, सुनील, सुनील जांगिड, रामबीर, निखिल, बाबूलाल लांबा, अवतार सिंह, श्रणव कुमार आदि मोजूद रहे।