Haryana News: मिस कॉल मिलते ही पहुंचेगी Ambulance, पशु चिकित्सको के लिए जारी किया Toll Free Number

TOLL FREE

पशु चिकित्सको के लिए Toll Free Number  जारी, 91 मोबाइल एंबुलेंस रहेगी तैनात

हरियाणा में 8 सरकारी पशु चिकित्सालय व 18 पशु औषधालय खोले जाएंगे: मंत्री जेपी दलाल

Toll Free Number : कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने पशुओं की बीमारी के लिए प्रदेश अब बेड़े में 91 मोबाइल एंबुलेंस हो गई है।  Toll Free Number टॉल फ्री पर सूचना मिलते ही उसी लोकेशन पर एबूलैस पहुंच जाएगी। डायल 112 की तर्ज पर ये एंबूलैस कार्य करेगी।

पशु चिकित्सका के लिए Toll Free Number  जारी

मंत्री ने कहा कि इस प्रतिबद्धता में पशुपालन और पालन-पोषण से जुड़े लोगों की आजीविका, उत्पादकता और समग्र कल्याण के लिए नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करना शामिल है। राज्य पशु चिकित्सालय कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1962 का भी उद्घाटन किया, जो 24×7 चालू रहेगा।

TOLL FREE
उन्होंने बताया कि पहले राज्य में 21 मोबाइल एंबुलेंस काम करती थीं। बेड़े में 70 मोबाइल एंबुलेंस शामिल की गई हैं। अब बेड़े में 91 मोबाइल एंबुलेंस हैं। ये सुविधाएं उन जिलों में प्रदान की जाएंगी, जहां पशुधन आबादी के अनुपात में पशु चिकित्सा सेवाएं कम हैं।

Namo Rapid Train: गुरूग्राम से धारूहेडा दोडेगी रैपिड ट्रेन, धारूहेडा 74 एकड में बनेगा डिपो

हरियाणा सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 8 नए सरकारी पशु चिकित्सालय और 18 सरकारी पशु औषधालय खोलने का निर्णय लिया है। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि देश के दुग्ध उत्पादन में हरियाणा का अहम योगदान है। देश में कुल पशुधन आबादी में राज्य की हिस्सेदारी केवल 2.1 प्रतिशत है, लेकिन राष्ट्रीय दूध उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 5.19 प्रतिशत से भी ज्यादा है।

 

 

दूध उत्पादन में हरियाणा टॉपर

मंत्री ने कहा कि देश में कुल पशुधन आबादी में हरियाणा राज्य की हिस्सेदारी केवल 2.1 प्रतिशत है, लेकिन राष्ट्रीय दूध उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 5.19 प्रतिशत से अधिक है। राज्य की दैनिक प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 1098 ग्राम है, जो राष्ट्रीय स्तर 459 ग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिदिन से लगभग 2.4 गुना अधिक है।

मत्स्य पालन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा Toll Free Number

पशुपालन मंत्री ने कहा कि मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार तीन मोबाइल जल परीक्षण प्रयोगशाला वैन के माध्यम से मिट्टी और जल परीक्षण सुविधाएं शुरू करेगी, जो सीधे किसानों को सेवाएं प्रदान करेंगी। इसके अलावा, 4,000 एकड़ जमीन को मछली और झींगा पालन के तहत लाया जाएगा।