Rewari: ब्राह्मण सभा रेवाड़ी के काॅलेजियम चुनाव 25 अगस्त तथा बॉडी के चुनाव 15 सितंबर को होगें। चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह यादव ने बताया कि ब्राह्मण सभा जिला Rewari के चुनावों की घोषणा कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि Aajivan सदस्यों की सूची का प्रकाशन 5 अगस्त को होगा। Voter सूची पर आपतियां 6 से 9 अगस्त तक सुनी जाएंगी। 10 अगस्त को शाम को तीन बजे अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
वही कालेजियम के चुनाव के लिए 11 से 14 अगस्त तक सुबह 11 से दोहपर तीन बजे तक नामांकन दखिल किए जाएंगें। 15 अगस्त को नामांकन पत्रो की छंटनी होगी।
16 से 18 अगस्त तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। 19 अगस्त को चुनाव चिंह जारी किए जाएंगे तथा अंतिम उम्मीदवारो की सूची नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित होगी। 25 अगस्त को मतदान होगा तथा उसी दिन मतदान का परिणाम सुनाया जाएगा। ब्रहमगढ बडा तालाब रेवाड़ी में सुबह 9 से 4 बजे तक चुनाव होंगें।
बॉडी के चुनाव 15 को: गोवनेट बोडी के लिए आजीवन सदस्यों की सूची 28 अगस्ता को प्रकाशित होगी। वहीं आपतियो सुनने के बाद 30 अगस्त को अंतिम सूची प्रकाशित होगी।
बोडी के चुनाव के लिए 31 अगस्त से 3 सितंबर को तीन बजे तक नांमाकन दाखिल किए जाएंगें। वहीं 6 से 8 सितंबर तक नामांकन पत्र लिए जाएंगें तथा 9 सिंतबर का अंतिम सूची प्रकाशित होगी। वहीं 15 सिंतबर को सुबह 9 से 5 बजे तक मतदान होगा । इसी दिन चुनाव घोषित किया जाएगा।