Haryana News: रेवाड़ी में हिंदू महापंचायत 10 को, गोरक्षा दल, बजरंग दल व सामाजिक संगठन हुए एकजूट

GOSEVAK

गोतस्करों की गोली लगने से हुई गोरक्षक सोनू की मौत
Haryana News : गोरक्षा दल, बजरंगदल व सामाजिक संघठनो के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन बाबा भूरानंद की बगीची में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता महंत बाबा बिजेंद्रपुरी ने की। Haryana News

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल व गौ रक्षादल रेवाडी के जिलाध्यक्ष आशु जांगड़ा ने बताया कि विगत दिनों 14 जून को मेवात क्षेत्र के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ के दौरान गौरक्षक सोनू सरपंच फिडेडी को पेट में गोली लगी थी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए थे।Haryana News

करीब डेढ माह हुई थी मौत्: करीब करीब डेढ़ माह तक लगातार मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव में इलाज चला लेकिन 4 अगस्त की शाम को गौ रक्षक सोनू सरपंच ने दम तोड़ दिया। 5 अगस्त को उनके पैतृक गांव फिडेडी में उनकी देह का अंतिम संस्कार किया गया।

BREAKING NEWS

महापंचायत 10 को: मंथन के लिए 10 अगस्त को नई अनाज मं​डी, जिला सचिवालय के पीछे पंचायत आयोजित की जाएगी। जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि सभा के माध्यम से हरियाणा सरकार से – गो तस्करी पर रोक व शहीद सोनू सरपंच को न्याय की मांग रखी जाएगी व मांग पूरी ना होने की स्थिति में आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद: इस मौके पर रविन्द्र यादव, राकेश, अजय, श्याम सुन्दर, गौरव कालोरिया, दयाराम आर्य, अमन, करण, मन्नी, शमशेर, प्रकाश कसौला व अन्य गणमान्य की उपस्थिति रही।