CRIME NEWSHARYANA NEWS

Haryana crime: 5 लाख की कार महज 80 हजार में बेची, जानिए कैसे पकडे गए शातिर

Haryana crime: हरियाणा पुलिस ने भिवाडी मोड धारूहेड़ा से कार चोरी करने वाले मास्टर माईड सहित तीन युवको को गिरफ्तार किर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव बहरमपुर हाल आबाद भाटी कॉलोनी भिवाड़ी निवासी लव भाटी, राजस्थान के जिला डिंग के गांव हरिदास हाल किरायेदार महेंद्र कॉलोनी भिवाड़ी निवासी निखिल व बिहार के जिला सिवान गांव खैराटी हाल किरायेदार कर्ण कुंज गुर्जर घटाल धारूहेड़ा निवासी सोनू अंसारी के रूप में हुई है।Haryana crime

मामला दर्ज: बता दें कि कि यूपी के जिला फरुखाबाद के गांव सिकंदरपुर हाल किरायेदार आरएचबी कालोनी भिवाड़ी निवासी शैलेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह अपने दोस्त को गुरूवार को कापड़ीवास छोड़कर अपनी वैगन-आर गाड़ी से घर लौट रहा था।

हरियाणा पुलिस ने भिवाडी मोड धारूहेड़ा से कार चोरी करने वाले मास्टर माईड सहित तीन युवको को गिरफ्तार किर लिया है।
हरियाणा पुलिस ने भिवाडी मोड धारूहेड़ा से कार चोरी करने वाले मास्टर माईड सहित तीन युवको को गिरफ्तार किर लिया है।

वापस आने पर उसे भिवाडी मोड पर कार खडी दी तथा वह शौच किे लिए चला गया। जब वह वहां कार नहीं मिली। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की सहायता से तीन आरोपितों को काबू कर लिया है।Haryana crime

महज 80 हजार में बेची थी गाड़ी: पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी लव भाटी और निखिल ने गाड़ी चोरी करने के बाद उसे सोनू अंसारी को महज 80 हजार रुपये में बेच दिया था। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया। जहां से लव भाटी व निखिल को जेल भेज दिया है तथा आरोपी सोनू को पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button