HARYANA NEWSBREAKING NEWSDELHI NCR

Breaking News: रेजांगला पराक्रम यात्रा जोधपुर से होगी रवाना, 21 जून को रेवाड़ी में होगा स्वागत

Breaking News:रेजांगला पराक्रम यात्रा देश भर में यशोगान करने 17 जून को जोधपुर से शासन, प्रशासन, सामाजिक संगठनों एवं नागरिक भागीदारी के साथ बड़ी धूमधाम से रवाना होगी । वहां से चलने पर जगह जगह हरियाणा व राजस्थान में उनका स्वागत किया जाएगा।

 

शहीद सेवा दल फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित यात्रा में रेजांगला युद्ध के तीन जीवित योद्धा हवलदार निहाल सिंह सेना मेडल, कप्तान रामचंद्र यादव, हवलदार गजे सिंह मेजर शैतान सिंह के सुपुत्र नरपत सिंह भाटी मुख्य रूप से फाउंडेशन के निदेशक सावन सिंह रोहिल्ला के संग निरंतर यात्रा के साथ रहेगें।

बता दें कि यह रेजांगला युद्ध के महानायक मेजर शैतान सिंह भाटी परमवीर चक्र के शताब्दी जयंती वर्ष में यह यात्रा उनके पैतृक नगर जोधपुर से चल कर राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के रेजांगला अमर शहीदों के परिजनों को उनके गांव नगर में सम्मानित करती हुई 23 जुलाई को लेह लद्दाख की चूशूल घाटी में स्थित अहीर धाम पर गंगाजल अर्पित करेंगे यात्रा समाप्त होगी।

swagat
21 को रेवाड़ी करेंगी विश्राम: बता दें कि सैनिकों की खान के केंद्र बिंदु रेवाड़ी में यह यात्रा 21 जून को रात्रि विश्राम करेगी । 22 जून को शहीद परिजनों को सम्मानित कर स्थानीय सिविलियन अहीर धाम रेजांगला युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दोपहर बाद गुरुग्राम के लिए यात्रा प्रस्थान करेगी ।

दिल्ली में होगा स्वागत: बतो दें कि 2 अगस्त को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक नई दिल्ली पर पूरी सैनिक परंपरा से यात्रा का समापन होगा । अभियान से जुड़े रेजांगला शौर्य समिति के महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने बताया कि रेजांगला ट्रस्ट, समिति, यादव महासभा, अहीर रेजिमेंट ,महाराणा प्रताप जयंती समिति सहित नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं एवं जनप्रतिनिधि इस राष्ट्रीय पराक्रम जागरण अभियान के स्वागत में जुटे हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button